कविता : एहसास की अभिलाषा

कविता : एहसास की अभिलाषा… तुम पुष्प से सुकुमार हो, तलवार की भी धार हो। तुम ही भविष्य हो देश का, मजधार मे पतवार हो। माँ भारती को मान दो, और बड़ो को सम्मान दो। जो दुष्टता करते यहाँ, उन दुष्टों को अपमान दो। सुलेमपुर परसावां, अम्बेडकर नगर ( उप्र) से अजय एहसास की कलम से…

कविता : एहसास की अभिलाषा... तुम पुष्प से सुकुमार हो, तलवार की भी धार हो। तुम ही भविष्य हो देश का, मजधार मे पतवार हो। माँ भारती को मान दो, और बड़ो को सम्मान दो। जो दुष्टता करते यहाँ, उन दुष्टों को अपमान दो। सुलेमपुर परसावां, अम्बेडकर नगर ( उ०प्र०) से अजय एहसास की कलम से...

तुम पुष्प से सुकुमार हो, तलवार की भी धार हो।
तुम ही भविष्य हो देश का, मजधार मे पतवार हो।
माँ भारती को मान दो, और बड़ो को सम्मान दो।
जो दुष्टता करते यहाँ, उन दुष्टों को अपमान दो।

कर्तव्य पथ पर बढ़ चलो, और जीत सिर पर मढ़ चलो।
जो सतजनों को सताता हो, दुष्टों से जंग भी लड़ चलो।
अपनी कहो सबकी सुनो, जो ठीक हो तुम वो चुनो।
ब्रह्मांड में बस प्रेम हो, तुम धागे कुछ ऐसे बुनो।

तुम हो भविष्य देश के,उस ईशरूपी वेश के
ममता दया करुणा यहाँ, निर्माण हो परिवेश के।
जिस तरफ हो तेरी नजर, दुनिया चले बस उस डगर
तू दांत गिनता सिंह के, क्या करेगा तेरा मगर।

तेरे आगे सारा जग झुके, तू चाहे तो दुनिया रुके।
वो वीर भी धरती गिरे, तू मार दे जिसको मुक्के।
तू वीर बन बलवान बन, तू भारत मां की शान बन।
तू शिक्षा दीक्षा दे जहाँ को, तू ग्यान की भी खान बन।

स्वार्थ तज बन स्वाभिमानी, परमार्थ कर बन आत्मग्यानी।
जो भी लिखे इतिहास को, वो गाये तेरी ही कहानी।
तू लड़ जा अत्याचार से, और रिश्तों के व्यापार से।
यदि बात न बने बात से, समझा उन्हें तलवार से।

शेखर सुभाष अशफाक बन, तू वतन खातिर खाक बन।
गीता कुरान गुरु ग्रन्थ साहिब, इन सभी जैसा पाक बन।
तू विवेकानन्द तू बुद्ध बन, और अधर्म के तू विरुद्ध बन।
गंगा के निर्मल धार सा, तू मन से अपने शुद्ध बन।

तू गगन उपवन सुमन, तू भोर की पहली किरन।
एहसास की अभिलाष ये, तू कर अमन अपने वतन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights