लोकार्पण व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

देवभूमि समाचार

समाचार स्रोत : कार्यकारी अध्यक्ष, बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी, आगरा, उत्तर प्रदेश

आगरा। कोठी मीना बाजार मैदान (आगरा) में कार्यक्रम आगरा महोत्सव का भव्य आयोजन 23 से 31 अक्टूबर 2021 तक किया गया । इस भव्य कार्यक्रम में डॉ. अमी आधार निडर जी को समर्पित ‘साहित्यिक पवेलियन’ मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

इसी कार्यक्रम में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा द्वारा संपादित साझा संकलन कालिका दर्शन का लोकार्पण शहर के वरिष्ठ कलमकार आदर्श नंदन गुप्त जी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह जी, कवि दिनेश अगरिया, विमल अग्रवाल, निखिल शर्मा व अवधेश कुमार निषाद मझवारजी के कर कमलों से संपन्न हुआ ।

साझा संकलन- कालिका दर्शन की सम्मानित कलमकारों ने प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि, लोग सोचते रह जाते हैं, अब लिखेंगे- तब लिखेंगे परन्तु कुछ लिख नहीं पाते । प्रकाशित कराना तो बहुत दूर की बात है । प्रयास सराहनीय है ।

इस अवसर पर बृजलोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी के सौजन्य से आदर्श नंदन गुप्तजी को ‘कलम साधक’ उपाधि- सम्मान से सम्मानित किया गया । वहीं दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर देशभर के तमाम कलम साधकों को विभिन्न सम्मान प्रदान किए गये ।

संकलन प्रकाशन में विशेष सहयोग डॉ. नरेश कुमार सिहाग (एडवोकेट) व मनभावन प्रिंटर्स (हरियाणा) का रहा । आपको बता दें कि बृजलोक अकादमी के सौजन्य से व सीमित संसाधनों के बावजूद निरन्तर विभिन्न रूपों में साहित्य, कला, संस्कृति की निस्वार्थ सेवा की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights