संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक का भव्य विमोचन

प्रखर गूंज प्रकाशन और 'संकल्प' एक नई सोच के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक का भव्य विमोचन

संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक का भव्य विमोचन, पुस्तक का प्रकाशन प्रखर गूंज प्रकाशन द्वारा किया गया हैl पुस्तक में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से जुडी विशेष घटनाओं, भाषणों एवं कविताओं को संकलित किया गया है।

प्रखर गूंज प्रकाशन और ‘संकल्प’ एक नई सोच के संयुक्त तत्वावधान में कोंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया रफ़ी मार्ग नई दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की विभिन्न मंचों पर दिए गए कुछ चुनिंदा भाषण, कविताएं और उनके अमूल्य वचन और देश के लिए उनके योगदान पर आधारित पुस्तक सदैव अटल का भव्य विमोचन किया गया। अटल जी की पुण्य स्मृति पर इस कार्यक्रम को और विशेष बनाने के लिए अटल रत्न पुरस्कार का आयोजन भी किया गया।

पुस्तक का लेखन एवम संपादन जाने माने साहित्यकार एवं समाज सेवी डॉ. भरत झा एवं डॉ. धर्मपाल भारद्वाज द्वारा किया गया हैl तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार और वीरता चक्र से सम्मानित डॉ.धर्मपाल भारद्वाज दिल्ली फायर सर्विस में उप-प्रमुख पद पर कार्यरत हैंl कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 स्वामी दयानन्द “यति ” जी महाराज, महंत श्री मैथिलीरमण शरण जी महाराज, अयोध्या महर्षि रमण त्रिवेदी, उज्जैन, पूर्व मंत्री एवं सांसद प्रो. राम शंकर जी,राज्यसभा सांसद रामचंद्र जी, तमिलनाडु भाजपा सह प्रभारी पी.सुधाकर रेड्डी, पूर्व महापौर सत्या शर्मा जी ,दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा जी, विशाखा सैलानी उपस्थित थींl

पुस्तक का प्रकाशन प्रखर गूंज प्रकाशन द्वारा किया गया हैl पुस्तक में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से जुडी विशेष घटनाओं, भाषणों एवं कविताओं को संकलित किया गया है। जो आम जन के लिए प्रेरणास्रोत के साथ साथ उनके जीवन को नयी दिशा भी देती रहीं है। अटल जी राजनीति के क्षेत्र में भी अकेला ऐसा व्यक्तित्व रहे हैं जो पक्ष के साथ विपक्ष को भी प्रिय रहे हैं। ऐसी हस्ती पर पुस्तक की रचना लेखक, सम्पादक और प्रकाशक तीनों के लिए समान रूप से गर्व का विषय है।

कई गणमान्य हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा रहीं जिनमे से प्रमुख रूप से “संकल्प” एक नई सोच के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, संरक्षक डॉ. गुरमीत सिंह, प्रसिद्ध समाजसेविका नीलू सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, ओम प्रकाश शास्त्री, डॉ.वीरेंद्र गर्ग, कोहिनूर एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक छिकारा, मुख्य रूप से उपस्थित थेl

कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी,ओम जोशी, आशुतोष निधि, कुमार इंद्रनील, महेंद्र रंगा, राघवेंद्र, न्यायाधीश अनिल यादव, परशुराम गौड़, डॉ.शोभा विजेंद्र, श्रीधर राकेश कुमार सिंह, अजय अरोड़ा, प्रिया माथुर, नवीन गौतम, अभिषेक वर्मा, महंत गणेश शर्मा, हरिओम शर्मा, आलोक दुबे, इन सभी को अटल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक का भव्य विमोचन, पुस्तक का प्रकाशन प्रखर गूंज प्रकाशन द्वारा किया गया हैl पुस्तक में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से जुडी विशेष घटनाओं, भाषणों एवं कविताओं को संकलित किया गया है।

ट्रेनी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी अपनी अंतिम इच्छा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights