फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

एसएसबी द्वारा प्रमुख प्रचार अभियान एमपी सी के अंतर्गत फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन

फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन, जिसमे जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ टीम विजयी हुई!साथ ही दूसरा मुकाबला टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा व रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ, पढ़ें देवभूमि समाचार वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट…

गया, बिहार। नबीनगर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कालापहाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी के बी समवाय के द्वारा प्रमुख प्रचार अभियान एमपीसी के अंतर्गत फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! यह कार्यक्रम 2 नबीनगर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कालापहाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी के बी समवाय के द्वारा प्रमुख प्रचार अभियान एमपीसी के अंतर्गत फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!

यह कार्यक्रम 29वी वाहिनी के कमाडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कालापहाड़ के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया! इस प्रतियोगिता मे चार टीमों ने भाग लिया 1-नटराज फुटबॉल क्लब पंचपोखरी, 2-जय हिन्द फुटबॉल क्लब चंद्रगढ़, 3-टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा, 4- रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब,इस प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला नटराज फुटबॉल क्लब पंचपोखरी व जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ के बीच हुआ!

जिसमे जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ टीम विजयी हुई!साथ ही दूसरा मुकाबला टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा व रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ! जिसमे टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा की टीम विजयी हुई! इन दोनों मैच के बाद विजयी हुई दोनों टीम के बीच फाइनल मुकाबला कराया गया! जिसमे दोनों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अंत मे टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा टीम जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ को हराकर विजयी हुआ!

इस प्रतियोगिता मे विजय टीम के खिलाड़ियों को शबाशी दी गई साथ ही विजेता टीम के कैप्टन विशाल कुमार सिंह को फुटबॉल और नेट देकर सम्मानित किया गया! उप विजेता टीम के कैप्टन मनीष कुमार जय हिन्द फुटबॉल क्लब चंद्रगढ़ को फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता मे उपस्थिति टंडवा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, रामनगर मुखियापति- रनविजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष दीपक तिवारी, सरपंच -राजकिशोर, टंडवा पंचायत समिति चन्दन कुमार,सामाजिक कार्यकर्त्ता पिंटू ठाकुर व सभी ग्रामीण मौजूद थे!

उपस्थिति कंपनी कमांडर लोकेश कुमार ने कहाँ कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है खेल से हमारे मानसिक, शारीरिक का विकास होता है! खेल हमारे जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का काम करता है।29वी वाहिनी के कमाडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कालापहाड़ के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया! इस प्रतियोगिता मे चार टीमों ने भाग लिया 1-नटराज फुटबॉल क्लब पंचपोखरी, 2-जय हिन्द फुटबॉल क्लब चंद्रगढ़, 3-टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा, 4- रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब,इस प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला नटराज फुटबॉल क्लब पंचपोखरी व जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ के बीच हुआ!

जिसमे जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ टीम विजयी हुई!साथ ही दूसरा मुकाबला टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा व रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ! जिसमे टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा की टीम विजयी हुई! इन दोनों मैच के बाद विजयी हुई दोनों टीम के बीच फाइनल मुकाबला कराया गया! जिसमे दोनों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और अंत मे टाइगर फुटबॉल क्लब इटवा टीम जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ को हराकर विजयी हुआ!

इस प्रतियोगिता मे विजय टीम के खिलाड़ियों को शबाशी दी गई साथ ही विजेता टीम के कैप्टन विशाल कुमार सिंह को फुटबॉल और नेट देकर सम्मानित किया गया! उप विजेता टीम के कैप्टन मनीष कुमार जय हिन्द फुटबॉल क्लब चंद्रगढ़ को फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता मे उपस्थिति टंडवा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, रामनगर मुखियापति- रनविजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष दीपक तिवारी, सरपंच -राजकिशोर, टंडवा पंचायत समिति चन्दन कुमार,सामाजिक कार्यकर्त्ता पिंटू ठाकुर व सभी ग्रामीण मौजूद थे!

उपस्थिति कंपनी कमांडर लोकेश कुमार ने कहाँ कि खेल हमारे जीवन का एक हिस्सा है खेल से हमारे मानसिक, शारीरिक का विकास होता है! खेल हमारे जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का काम करता है!


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

फुटबॉल मैच का किया गया आयोजन, जिसमे जय हिन्द फुटबॉल क्लब चन्द्रगढ़ टीम विजयी हुई!साथ ही दूसरा मुकाबला टाईगर फुटबॉल क्लब इटवा व रामपुर नौगढ़ा फुटबॉल क्लब के बीच हुआ, पढ़ें देवभूमि समाचार वरिष्ठ संवाददाता अर्जुन केशरी की रिपोर्ट...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights