पैक्स प्रबंधकों के प्रशिक्षण का प्रथम दिन

व्यवसाय में चुनौतियों से निपटने समितियों को प्रशिक्षण

पैक्स प्रबंधकों के प्रशिक्षण का प्रथम दिन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि, किसान कल्याण एवं कृषि छिंदवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता सिंह नाबार्ड…

छिंदवाड़ा – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के प्रबंधकों एवम् सेवायुक्तोंं का नाबार्ड सॉफ्टकॉब के अंतर्गत “ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और अकृषि क्षेत्र का वित्तपोषण” (Financing. Farm & Non-Farm Sector in Rural Areas) विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर से शुभारंभ हुआ।

सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित इस अभिनव प्रशिक्षण कार्यशाला में सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल से पधारे कार्यक्रम समन्वयक श्री पी के परिहार के निर्देशन में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि, किसान कल्याण एवं कृषि छिंदवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता सिंह नाबार्ड डी डी एम ( जिला विकास प्रबंधक) और प्रमुख अतिथि श्री कृष्ण कुमार सोनी महाप्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के स्वागत भाषण में श्री पी के परिहार द्वारा एवं तीनों अतिथियों ने कार्यशाला के आयोजन पर उद्बोधन दिया जिसमें श्री विशाल शुक्ला स्थापना प्रभारी, श्री कैलाश कराडे कॉप ऑपरेटिव बैंक एवं श्री प्रदीप माथुर आई सी एम भोपाल विशेष रूप से सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2022 से प्रारंभ यह प्रशिक्षण कार्यशाला 17 दिसंबर 2022 तक चलेगी जिसमे अलग अलग वक्ताओं द्वारा कृषि व सहकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों, महत्वकांक्षी योजनाओं के साथ क्षेत्र में आ रहे बदलाव पर महत्वपूर्ण चर्चा और प्रशिक्षण होगा।

पत्नी की हत्या कर शव जलाया, देखें वीडियो


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

पैक्स प्रबंधकों के प्रशिक्षण का प्रथम दिन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि, किसान कल्याण एवं कृषि छिंदवाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्वेता सिंह नाबार्ड...

दूसरी महिला से रोमांस करते पकड़ा गया पति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights