कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति को किया जाएगा नीलाम

इच्छुक बोलीदाता समय पर पहुंचकर नीलामी में भाग ले सकते हैं...

हरिद्वार। तहसीलदार भगवानपुर रेखा आर्य ने अवगत कराया गया कि दिनांक 13 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार के प्रांगण में बकायादार फर्म मै0 धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्रा0लि0 इकबालपुर जिला हरिद्वार के द्वारा गन्ना विकास कमीशन पेराई सत्र 2012-2013 से 2018-2019 तक गन्ना एवं चीनी आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा जारी मांगपत्र अंकन रूपये 12,08,42,000.00 व अन्य अदा न करने पर बकायादार फर्म उपरोक्त की कुर्कशुदा अचल सम्पत्ति नीलाम की जाएगी।

बकायादार एवं नीलाम किये जाने वाली कुर्कशुदा अचल सम्पति के विवरण में बकायादार फर्म मै0 धनश्री एग्रो प्रोडक्ट प्रा0लि0 इकबालपुर जिला हरिद्वार के विरूद्ध गन्ना विकास कमीशन पेराई सत्र 2012-2013 से 2018-2019 तक की बकाया धनराशि अंकन 12,08,42,000-00 रूपये व अन्य में फर्म उपरोक्त की अचल सम्पत्ति खाता संख्या 302 के खसरा नं0 133 रकबई 52,895 वर्ग मीटर अर्थात 5.2895 है0 स्थित मौजा बेहडेकी सैदाबाद परगना व तहसील भगवानपुर, जिला हरिद्वार।

इच्छुक बोलीदाता नीलाम स्थल तहसील भगवानपुर के प्रांगण में समय पर पहुंचकर नीलामी में भाग ले सकते हैं। नीलामी के सम्बन्ध में अन्य जानकारी व शर्तें/नियम तहसील भगवानपुर कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस एवं कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

news from Suchna Vibhag, Haridwar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights