_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

आपके विचार

वैक्सीन नहीं तो सरकारी योजना का लाभ नहीं

सुनील कुमार माथुर

कोरोना की दूसरी लहर ने जो तबाही मचाई उसे कोई नहीं भूल सकता चूंकि कोरोना की दूसरी लहर में भारी जनहानि हुई । जिस परिवार पर कहर बरसा वहीं जानता है कि कोरोना कितना निर्मम था । इतना सब कुछ होने के बावजूद भी जनता-जनार्दन लापहरवाही बरत रही हैं । सरे आम कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।

हर कोई कहता है कि सरकार स्वंय गाइड लाइन का उल्लंघन कर सभाएं और रैलियां कर रही है तो कोरोना गाईड लाईन केवल जनता-जनार्दन के लिए ही है । जनता की बात भले ही सोलह आना सही हो लेकिन अपने स्वास्थ्य का ख्याल तो हमें ही रखना होगा चूंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है ।

अब भी वक्त हैं कि जनता-जनार्दन संभल जाये और कोरोना गाईड लाईन की पालना करें । सख्ती कोई समस्या का हल नहीं है । अपनी रक्षा तो आप ही करनी होगी । कहा भी जाता हैं कि पहला सुख निरोगी काया फिर हम क्यों जीवन में लापहरवाही बरते । अब समझाने का वक्त नहीं है । अपनी रक्षा आप कीजिये ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो स्पष्ट घोषणा कर दी है कि एक फरवरी २०२२ से वैक्सिन नहीं तो सरकारी योजना का लाभ नहीं ं । जनता-जनार्दन एक महीने में वैक्सिन लगवा ले , नहीं तो जुर्माना लगेगा । इतना ही नहीं मास्क नहीं लगाने पर कार्यवाही होगी और कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से इंकार नहीं कर सकता ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हैं कि जब सरकार मास्क लगाना अनिवार्य कर सकती है तो वैक्सीन लगवाना भी अनिवार्य कर सकती है । तमिलनाडू व पंजाब सरकार ने वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया हैं । नये वैरियंट ओमिक्रान को देखते हुए जनता-जनार्दन को स्वंय सतर्क हो जाना चाहिए और स्वेच्छा से मास्क लगाना चाहिए और कोरोना की गाईड लाईन का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए ।

कोरोना की दूसरी लहर को हम कभी नही भूल सकते चूंकि इस लहर ने भारी तबाही मचाई । किसी के सिर से माता – पिता आशीर्वाद चला गया तो किसी महिला की मांग का सिंदूर उजड गया तो किसी माता पिता की आंखों के सामने से उनका लाल चला गया । अनेक लोगो के रोजगार छिन गए । दूसरी लहर के वक्त जो हालात बने वैसे हालात फिर से न बने यह तभी होगा जब सरकार रैलियां व सभाएं बंद करे और जनता-जनार्दन ईमानदारी से कोरोना गाईड लाईन की पालना करें ।

जनता स्वेच्छा से वैक्सीन लगवाएं ताकि तीसरी लहर के प्रकोप से बचा जा सके । वैसे तीसरी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है । जहां तक संभव हो बाहर के खाने से बचे । दो गज की दूरी बनाए रखे और मास्क अवश्य लगाये । कोई कार्य अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले व मास्क अवश्य लगाए । चाय की होटलों व ढाबों पर बिना वजह गप्प शप्प के लिए न बैठे । सजगता और सतर्कता से ही लाभ होगा । अतः लापहरवाही न करें।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

लेखक एवं कवि

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

9 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights