*****

*****

राष्ट्रीय समाचार

साहित्यकार माथुर सम्मानित

साहित्यकार माथुर सम्मानित… इस सम्मान समारोह से पूर्व बाल साहित्य – भावी स्वरूप – चुनौतियां और समाधान विषय पर आयोजित पत्र वाचन करते हुए साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने कहा कि आज बात साहित्य के क्षेत्र में अनेक प्रकार की चुनौतियां मुंह बायें खडी है चूंकि आज पत्र पत्रिकाओं की…

जोधपुर। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के गौरवशाली प्रकाशन बच्चों का देश मासिक पत्रिका की रजत जयंती के अवसर पर राजसमन्द में आयोजित बाल साहित्य समागम में उत्कृष्ट लेखकीय योगदान के लिए जोधपुर के साहित्यकार सुनील कुमार माथुर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह से पूर्व बाल साहित्य – भावी स्वरूप – चुनौतियां और समाधान विषय पर आयोजित पत्र वाचन करते हुए साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने कहा कि आज बात साहित्य के क्षेत्र में अनेक प्रकार की चुनौतियां मुंह बायें खडी है चूंकि आज पत्र पत्रिकाओं की यह स्थिति हैं कि ग्राहक बनने के बाद भी पाठकों व लेखकों व बाल पत्रिकाएं नहीं पहुंच पा रही है और प्रकाशक व सम्पादक मंडल पाठकों व लेखकों की बात मानने व सुनने को तैयार नहीं है।

जब तक हम स्वयं पाठकों व लेखकों की बात को ध्यान से नहीं सुनेगे तब तक जन जन तक बाल साहित्य पहुंचाने की बात करना एक प्रकार की बेमानी होगी।

बच्चे निर्भय होकर लेखन का कार्य करे : माथुर


साहित्यकार माथुर सम्मानित... इस सम्मान समारोह से पूर्व बाल साहित्य - भावी स्वरूप - चुनौतियां और समाधान विषय पर आयोजित पत्र वाचन करते हुए साहित्यकार सुनील कुमार माथुर ने कहा कि आज बात साहित्य के क्षेत्र में अनेक प्रकार की चुनौतियां मुंह बायें खडी है चूंकि आज पत्र पत्रिकाओं की...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights