32 लाख महिलाओं को जल शक्ति अभियान से जोड़ा गया है : डा पुष्प लता
आने वाले दिनों में जिस देश के पास जल होगा और डाटा से समृद्ध होगा वही दुनिया पर राज करेगा - प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह
32 लाख महिलाओं को जल शक्ति अभियान से जोड़ा गया है : डा पुष्प लता… अतिथियों के प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन किया व धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही आज के उद्घाटन समारोह का समापन हुआ समारोह का समापन हुआ। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों के अलावा कालेज के छात्र छात्राएं व वॉलिंटियर्स भी शामिल रहे।
पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आर. मित्रा स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस परिसर , देवधर में आज दो दिवसीय कार्यक्रम सह चित्र-प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ. जल शक्ति अभियान व आगामी राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अलावा ‘विभाजन की विभीषिका’ एवं ‘कारगिल विजय दिवस’ से संबंधित दुर्लभ चित्रों से सुसज्जित चित्रों को प्रदर्शनी में दर्शाया गया है। आज आर मित्रता CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस परागण में डॉ पुष्प लता, डॉ रंजीत कुमार सिंह, डॉ पीसी दास, डॉ राजीव रंजन सिंह व डॉ राजेश राज जी ने सम्मिलित रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम व फोटो-प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ पुष्प लता ने कहा कि जल शक्ति अभियान में इस वर्ष विशेष कर महिलाओं को जोड़ा गया है ताकि वे घरेलू उपयोग से लेकर बाहरी प्रयोग तक जल संरक्षण के बारे में लोगों को प्रेरित कर सकें। डॉ पुष्प लता ने आगे कहा कि जिस प्रकार हम अपने त्योहारों को मनाने की तैयारी करते हैं ठीक उसी प्रकार वर्षा ऋतु से पहले जल संरक्षण की भी तैयारी करें और इसे एक त्यौहार का रूप दें। जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल भारत को 1947 में विकसित देश बनाने में सहयोग करेगा।
मॉडल कॉलेज राजमहल/ साहिबगंज के प्रिंसिपल व जाने माने भूगर्भ शास्त्री प्रोफेसर डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह जी ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि जल के अनुशासित उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में वही देश पूरी दुनिया पर राज करेगा जिसके पास जल होगा और डाटा का समृद्ध स्टॉक होगा। जल का संरक्षण अति आवश्यक है। प्रोफेसर रंजीत ने डेनमार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि यह देश आज दुनिया में जल के मामले में प्रथम स्थान रखता है और यहां तक की डेनमार्क बादलों से भी पानी इकट्ठा करता है।
डॉ राजीव रंजन सिंह जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर वर्ष 2019 से जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना की गई। चैरिटी बिगिंस एट होम अर्थात अच्छे कामों की शुरुआत घर से होनी चाहिए को चित्रार्थ करते हुए यह जरूरी है कि हम अपने घर से ही छोटे-छोटे प्रयास कर जल संरक्षण की दिशा में एक मजबूत पहल करें। डॉ राजीव रंजन सिंह ने आगे कहा कि जल संरक्षण करना केवल सरकार और इंस्टीट्यूशंस की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इस दिशा में एक सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता है। R. D.B. M. कॉलेज देवघर के डॉक्टर पीसी दास जी ने कहा कि आज का आयोजन एक सहारणीय पहल है।
इससे लोगों को विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में मंच संचालन कर रहे डॉक्टर राजेश राज जी ने कहा कि केंद्रीय संचार ब्यूरो का यह आयोजन एक ही जगह पर कई तरह की जानकारियां उपलब्ध कराता है और लोगों को इससे फायदा लेना चाहिए। आर मित्र मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के इंचार्ज प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार जी ने कहा कि हमें विभाजन की विभीषिका से सबक लेकर भविष्य में एक मजबूत देश का प्रयास करना है।
लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव
अतिथियों के प्रदर्शनी में लगे चित्रों का अवलोकन किया व धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही आज के उद्घाटन समारोह का समापन हुआ समारोह का समापन हुआ। उद्घाटन समारोह में स्कूली बच्चों के अलावा कालेज के छात्र छात्राएं व वॉलिंटियर्स भी शामिल रहे।