आकाशीय बिजली : पंखे का स्विच खोलते ही युवक को लगा करंट, माैत
आकाशीय बिजली : पंखे का स्विच खोलते ही युवक को लगा करंट, माैत… मृतक के भाई सुरेंद्र कनियाल ने बताया कि बीती शाम करीब सात बजे क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से लाइट चली गई थी। इस दाैरान जितेंद्र कनियल।(37) मंगसिरु लाल पंखे का स्विच खोलने गया।
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के ग्राम कांडई मणखी ब्लॉक नन्दनगर में एक युवक को घर में करंट लग गया। जिससे उसकी माैके पर माैत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी थी, जिससे बोर्ड में शाॅर्ट सर्किट हो गया था। उसी वजह से युवक को करंट लगा है।
मृतक के भाई सुरेंद्र कनियाल ने बताया कि बीती शाम करीब सात बजे क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से लाइट चली गई थी। इस दाैरान जितेंद्र कनियल।(37) मंगसिरु लाल पंखे का स्विच खोलने गया।
जैसे ही उसने बटन दबाया उसे करंट लग गया। जिससे उसकी जान चली गई। परिजन शव को जिला सप्ताल गोपेश्वर लेकर गए। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
आनंदम रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने बाथरूम में महिला का बनाया वीडियो