बंधक बनाकर नर्सिंग की छात्रा से दो बच्चों के बाप ने की हैवानियत, झाड़ियों…
बंधक बनाकर नर्सिंग की छात्रा से दो बच्चों के बाप ने की हैवानियत, झाड़ियों में ऐसे हाल में मिली पीड़िता… दुष्कर्म का मुकदमा लिखने में पुलिस ने छह बार तहरीर बदलवाई। पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर परेशान हो गया और उसने जब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया।
बरेली। बरेली के फरीदपुर में छात्रा को बंधक बनाकर झाड़ियों में आरोपी ने दुष्कर्म किया। छात्रा को ढूंढ रहे परिजन मौके पर पहुंचे। बंधक पड़ी छात्रा को परिजनों ने खोला और उसे घर लेकर पहुंचे। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जीएनएम की छात्रा के परिजनों के अनुसार क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी व दो बच्चों का आरोपी उसके साथ पिछले दो वर्षों से दुष्कर्म कर रहा है। मोहित शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसे अपने चंगुल में फंसा लिया। बुधवार सुबह आरोपी छात्रा को घर के दरवाजे से जबरन उठा ले गया।
फरीदपुर से करीब चार किलोमीटर दूर बीसलपुर रोड पर पुलिया के समीप बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छात्रा को ढूंढने के लिए उसके परिजन प्रयास करने लगे, तभी किसी ने बताया कि छात्रा को जबरन बीसलपुर की तरफ आरोपी लेकर गया है, जिसके बाद उसके परिजन छात्रा को ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घर ले गए। छात्र के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दुष्कर्म का मुकदमा लिखने में पुलिस ने छह बार तहरीर बदलवाई। पीड़ित परिवार पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर परेशान हो गया और उसने जब उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया। फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी तलाश जारी है।