साईं सृजन पटल डोईवाला कॉलेज में चलायेगा “समाचार लेखन की…
साईं सृजन पटल डोईवाला कॉलेज में चलायेगा “समाचार लेखन की कला” का निशुल्क प्रशिक्षण… यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता शैलियों, समाचार की संरचना, भाषा शैली, और सटीकता के महत्व को समझने का अवसर देगा। साईं सृजन पटल का यह प्रयास इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है… #अंकित तिवारी
डोईवाला। साईं सृजन पटल के संयोजक डा.के.एल. तलवाड़ ने मंगलवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के नवनियुक्त प्राचार्य डा.डी.पी. भट्ट का पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। डा. भट्ट ने बेरीनाग महाविद्यालय से स्थानांतरित होकर डोईवाला महाविद्यालय में तीन अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया। डा. तलवाड़ चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य बनने से पूर्व छह वर्षों तक डोईवाला कालेज में विभिन्न जिम्मेवारियां संभाल चुके हों।
एक भावनात्मक लगाव के चलते उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की, कि बीए, बीएससी, बीकॉम व एमए फाइनल ईयर के टॉपर्स को 2100 रूपये, मैडल व प्रशस्तिपत्र देकर समारोहपूर्वक सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कॅरिअर काउंसलिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय “समाचार लेखन कला” का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साईं सृजन पटल के संयोजक डा. के.एल. तलवाड़ द्वारा “समाचार लेखन की कला” का निशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किए जाने की घोषणा ने शैक्षणिक जगत में एक नई उम्मीद की किरण जगाई है। यह प्रशिक्षण उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो पत्रकारिता में रुचि रखते हैं और अपने लेखन कौशल को निखारना चाहते हैं।
डा. तलवाड़, जो पूर्व में चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य रह चुके हैं, ने इस पहल के माध्यम से न केवल शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डा. डी.पी. भट्ट का स्वागत करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की, जिसमें बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए फाइनल ईयर के टॉपर्स को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। यह कदम छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने और शैक्षणिक माहौल को प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास है।
“समाचार लेखन की कला” का प्रशिक्षण न केवल छात्रों के लेखन कौशल को संवारने में सहायक होगा, बल्कि उन्हें मीडिया की चुनौतियों और आवश्यकताओं के प्रति भी जागरूक करेगा। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की पत्रकारिता शैलियों, समाचार की संरचना, भाषा शैली, और सटीकता के महत्व को समझने का अवसर देगा। साईं सृजन पटल का यह प्रयास इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाले समय में पत्रकारिता क्षेत्र में नए प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को सामने लाने में सहायक सिद्ध होगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि समाज को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस प्रयास से साईं सृजन पटल ने यह सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों के समग्र विकास और उनके भविष्य के निर्माण का माध्यम भी है। डोईवाला महाविद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर से निश्चित रूप से कई युवा लेखक और पत्रकार उभरेंगे, जो अपने लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होंगे।इस मौके पर डा. तलवाड़ महाविद्यालय की तिरंगा यात्रा में भी सम्मिलित हुए और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। मौके पर मीडिया प्रभारी डा. राखी पंचोला, परीक्षा प्रभारी डा. नर्वदेश्वर शुक्ला, वरिष्ठ प्राध्यापिका डा. संतोष वर्मा, डा. अंजली वर्मा, डा. वंदना गौड़, डा.एस.एस. बलूड़ी, डा. राकेश जोशी, डा. अनिल भट्ट व डा. प्रमोद पंत आदि मौजूद रहे।
स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय में “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत भव्य…