रामदेव, पांचु के शहादत दिवस पर सम्मेलन संपन्न
रामदेव, पांचु के शहादत दिवस पर सम्मेलन संपन्न… सम्मेलन में प्रस्ताव पास कर मांग की गई कि भूदान की जमीन या सिलिंग से फाजिल घोषित जमीन पर बसे जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाय। भूदान की जमीन का खरीद-बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। भूदान से मिली जमीन की नापी कराकर पर्चाधारियों का कब्जा दिलाया जाए। #अशोक शर्मा
गया, बिहार। रामदेव , पांचु मांझी के शहादत दिवस पर छात्र – युवा संघर्ष वाहिनी , मजदूर – किसान समिति और लोक समिति की ओर से संयुक्त सम्मेलन का आयोजन बोधगया स्थित महाप्रज्ञा गेस्ट हाउस के सभागार में किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद और संचालन रमेश प्रसाद ने किया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 8 अगस्त , 1989 को बोधगया मठ के खिलाफ चले भूमि – मुक्ति आंदोलन के दौरान रामदेव मांझी और पांचु मांझी शहिद हो गए थे।
वक्ताओं ने कहा कि इन दोनों फौलादी जांबाज़ों की शहादत खाली नहीं गया और बोधगया मठ की करीब दस हजार एकड़ जमीन दलितों और भूमिहीनों में बांटी गई । मठ का सरकार वाली रुतबा जमींदोज हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गया जिला में आज भी भूदान की जमीन , बास की जमीन या सिलिंग से फाजिल घोषित जमीन की समस्या बनी हुई है । दलितों को कब्जे वाली जमन से बेदखल करने की साज़िश भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा है । वर्षों से बसे जमीन का बासगीत पर्चा नहीं दिया जा रहा है।
सम्मेलन में प्रस्ताव पास कर मांग की गई कि भूदान की जमीन या सिलिंग से फाजिल घोषित जमीन पर बसे जमीन का बासगीत पर्चा दिया जाय। भूदान की जमीन का खरीद-बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए। भूदान से मिली जमीन की नापी कराकर पर्चाधारियों का कब्जा दिलाया जाए। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि पांच सौ से बढ़ाकर पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाय । वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाय । निरंजना नदी पर कोशला – लाड़ू पुल का निर्माण शिघ्र किया जाए । आदि मांगे की गई।
सम्मेलन में बोधगया, बाराचट्टी, मोहनपुर, फतेहपुर, आमस, इमामगंज, डुमरिया, प्रखंड और गया से सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए । सम्मेलन को सर्वश्री उपेन्द्र सिंह , बिशुनधारी यादव जिला संयोजक, मजदूर – किसान समिति , जनार्दन यादव , जगदेव सिंह, विपत पासवान , गनौरी दास , बिशेश्वर पासवान , शिवप्रसाद , दास , लालदेव पासवान , अजीत मंडल , राम लखन भगत , डॉ. मुंद्रिका प्रसाद नायक , ललीता देवी , रेखा देवी, सरस्वती देवी , बनारसी आलम आदि ने भी संबोधित किया । सम्मेलन प्रारंभ होने के पहले सक्सेना मोड़ से जुलुस निकाला और रामदेव , पांचु अमर रहे , अमर रहे नारा लगाते हुए रामदेव पांचु मांझी शहिद स्थल पहुंचा और वहां श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
हेल्थ इंश्योरेंस पर 18% GST वसूलना केंद्र सरकार का जनविरोधी कदम