धारचूला की शकुंतला को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार
धारचूला की शकुंतला को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार… बाल विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए धारचूला के राथी धामीगांव की आंनबाड़ी कार्यकर्ता बीनू धामी, मुनस्यारी के वनगांव की सरोज द्विवेदी, मूनाकोट के रियांसी की भागीरथी देवी को आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली शकुंतला दताल को तीलू रौतेली पुरस्कार मिलेगा। वहीं धारचूला की बीनू, मुनस्यारी की सरोज और मूनाकोट की भागीरथी आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित होंगी।
बृहस्पतिवार को देहरादून में खेल, हस्तशिल्प, साहित्य, लोकगायन, विज्ञान, बहादुरी और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पिथौरागढ़ के धारचूला निवासी 72 वर्षीय शकुंतला दताल को चीन सीमा से जुड़े अंतिम गांव को सड़क से जोड़ने का सफल प्रयास करने सहित स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को शासन स्तर पर पहुंचाकर इनके समाधान में भागीदारी निभाने के लिए यह सम्मान मिलेगा।
बाल विकास की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए धारचूला के राथी धामीगांव की आंनबाड़ी कार्यकर्ता बीनू धामी, मुनस्यारी के वनगांव की सरोज द्विवेदी, मूनाकोट के रियांसी की भागीरथी देवी को आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बृहस्पतिवार यानि आज देहरादून के हरिद्वार बाईपास स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या इन्हें सम्मानित करेंगी। चारों महिलाओं की इस उपलब्धि से सीमांत जिले में खुशी है।
प्रदेश की 13 महिलाओं और किशोरियों को मिला तीलू रौतेली पुरस्कार