आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर…
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा… ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की छह वर्षों से मानदेय वृद्धि न होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही, श्रम कानून के तहत मिलने वाले लाभ जैसे ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि, और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। #अंकित तिवारी
उत्तराखंड। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के तहत, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री माननीय अन्नपूर्णा देवी से उनके आवास, नई दिल्ली में मुलाकात की गई। विभिन्न राज्यों से आए प्रदेश अध्यक्षों ने माननीय मंत्री को महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की छह वर्षों से मानदेय वृद्धि न होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही, श्रम कानून के तहत मिलने वाले लाभ जैसे ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि, और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। संगठन ने सुप्रीम कोर्ट के 25 अप्रैल 2022 के फैसले का हवाला देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं मानदेय कर्मचारी नहीं, बल्कि सरकार के कर्मचारी हैं और उन्हें ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम के तहत लाभ मिलना चाहिए।
इसके बाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के सांसद माननीय जगदंबिका पाल से भी मुलाकात की और उन्हें भी अपने ज्ञापन से अवगत कराया। मुलाकात में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे सुशीला खत्री (उत्तराखंड), सुभद्रा ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), संध्या रानी (महाराष्ट्र), गीता देवी (बिहार), चंपा बेन (गुजरात), निधि शर्मा (मध्य प्रदेश), अशोक कुमार (झारखंड) आदि।