दबंगई : रेस्टोरेंट के वेटर पर कांटे वाली चम्मच से किया हमला
दबंगई : रेस्टोरेंट के वेटर पर कांटे वाली चम्मच से किया हमला… पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर मैनेजर की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में बुधवार को रेस्टोरेंट में दबंगों ने खाने के रुपये मांगने पर वेटर पर कांटे वाली चम्मच से हमला कर दिया। आरोपियों ने कैशियर और मैनेजर को भी पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गोमतीनगर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जबकि एक को गिरफ्तार किया है।
रेस्टोरेंट बाराका कैफे में बुधवार दोपहर सात लोग खाना खाने पहुंचे थे। खाने के बाद मोहनलालगंज निवासी वेटर नित्यानंद दिवान बिल लेकर दबंगों के पास पहुंचे थे। बिल देख आरोपी आग बबूला हो गए और भुगतान करने से मना करते हुए वेटर से गालीगलौज करने लगे। विरोध पर आरोपियों ने उन पर कांटे वाली चम्मच से कई वार कर दिए। हमले में नित्यानंद काफी चोटिल हो गए।
‘वक्फ बोर्ड पर कुछ माफियाओं का कब्जा, मुसलमानों को…
उन्होंने दबंगों से जब कैशियर और मैनेजर से बात करने को कहा तो इस पर आरोपियों ने काउंटर पर बैठे कैशियर का कॉलर पकड़ते हुए उसे खींच लिया और जमकर पिटाई की। बीच-बचाव करने पर मैनेजर को भी पीटा और गल्ले की चाबी भी छीन ली। 50 हजार रुपये भी मांगे।
पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर गोमतीनगर मैनेजर की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश चल रही है।