थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल, सैलून संचालक गायब…
थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल, सैलून संचालक गायब… एक संगठन विशेष के लोगों में सैलून दुकानदार की इस घिनौनी हरकत से रोष व्याप्त है। ऐसे सैलून संचालक के खिलाफ व्हाट्स एप और फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर कार्रवाई की मांग कर रहे है। प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
कन्नौज। कन्नौज जिले के तालग्राम कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर सैलून में थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो खूब वायरल तो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। हालांकि, अमर उजाला ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन कर रही है। सैलून संचालक अपनी दुकान बंद कर गायब हो गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो कस्बा तालग्राम के छिबरामऊ चौराहे के एक सैलून संचालक का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सैलून संचालक थूक लगाकर युवक के चेहरे पर मसाज कर उसका वीडियो भी अपने मोबाइल में बना रहा है। यह वीडियो किसने कैसे सोशल मीडिया में वायरल किया है। इसको लेकर कस्बा में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
एक संगठन विशेष के लोगों में सैलून दुकानदार की इस घिनौनी हरकत से रोष व्याप्त है। ऐसे सैलून संचालक के खिलाफ व्हाट्स एप और फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर कार्रवाई की मांग कर रहे है। प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद सैलून संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तीन बच्चों की मां के प्रेमी ने एक साल की मासूम को दी दर्दनाक मौत