तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत : स्वास्थ्य मंत्री
तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था होगी मजबूत : स्वास्थ्य मंत्री, अनुबंध के अनुसार, नवीन मॉडलों का उपयोग कर सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली विकसित कर चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों और आसपास के लोगों को आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल संसाधनों से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
देहरादून। चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग और विश फाउंडेशन के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। अनुबंध के अनुसार, चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी और डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल कर तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
बताया, फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं का रोडमैप तैयार किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अगुवाई में हुए समझौते पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह और विश फाउंडेशन के सीईओ पूर्व आईएएस डॉ. राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए।
कहासुनी : दुकानदार ने लाइसेंसी पिस्टल से झोंके फायर
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लगातार प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग और विश फाउंडेशन के बीच स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत एवं गुणवत्ता प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
अनुबंध के अनुसार, नवीन मॉडलों का उपयोग कर सुलभ प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली विकसित कर चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों और आसपास के लोगों को आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल संसाधनों से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इसके अलावा चारधाम यात्रा में तैनात डॉक्टरों, पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ को आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, विश फाउंडेशन के सीईओ पूर्व आईएएस डॉ. राकेश कुमार ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस मौके पर पूर्व आईएएस भास्कर खुल्बे, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. तुहिन कुमार और विश फाउंडेशन के डॉ. विवेक यादव, मिल्टन नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment