_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

राष्ट्रीय समाचार

लेडी डॉक्टर हॉस्पिटल में भिड़ीं

बिस्तर पर गिराकर एक-दूसरे पर चलाई सैंडल

लेडी डॉक्टर हॉस्पिटल में भिड़ीं, बिस्तर पर गिराकर एक-दूसरे पर चलाई सैंडल, वहीं, मारपीट का यह मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा। पुलिस ने दोनों महिला डॉक्टरों की शिकायत पर दोनों के ही खिलाफ गाली गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

देवास। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले देवास के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में दो महिला डॉक्टर आपस में भिड़ गईं। मारपीट के चलते एक महिला डॉक्टर को नाक में हल्की चोट लगी है। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं। वहीं, मामले के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने दोनों महिला डॉक्टर को तलब कर लिया है।

दोनों को समझाइश देकर मामले में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में जांच दल गठित किया गया है। जानकारी के अनुसार, गायनेकोलॉजिस्ट यानी स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा पवैया और साधना वर्मा के बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर कहासुनी चल रही थी। विवाद बढ़ने पर शुक्रवार की दोपहर दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

डॉक्टर पुष्पा पवैया का आरोप है कि डॉ. साधना वर्मा को सिविल सर्जन डॉ. एमपी शर्मा ने एचओडी बना दिया है। तभी से वह मुझे परेशान कर रही थी। मेरी अल्टरनेट ड्यूटी लगाई थी। जबकि नियम के अनुसार खुद डॉ. साधना वर्मा को ड्यूटी करनी थी। एक मरीज को देखने के लिए एसओडी ने कॉल पहुंचा दी।

देहरादून का रायपुर क्षेत्र बना डेंगू का हॉट स्पॉट

मैंने इसी संबंध में शांति से बात करने के लिए साधना की केबिन में गई थी, लेकिन उसने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। बकौल डॉक्टर पुष्पा पवैया, ”मैंने कहा कि साधना तू मुझे क्यों परेशान कर रही है। लेकिन उसने पहले मरीज को केबिन से बाहर किया और मुझे सीधे बिस्तर पर पटक दिया और फिर चप्पल से मारना चालू कर दिया। मुझे बहुत मारा।

मेरा चश्मा टूट गया। नाक में चोट आने से खून निकल रहा है। जब से साधना वर्मा HOD बनी है, तभी से यह मुझे परेशान कर रही है। डॉक्टर पवैया ने डॉ. साधना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्ट है। रात को ऑपरेशन करती है और खुलेआम मरीजों से पैसे लेती है। सभी को इसकी जानकारी है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।



इधर, डॉ. साधना वर्मा ने कहा, मैं यहां बैठकर मरीज देख रही थी। ओटी में मेरी महिला मरीज लेटी हुई थी, जिसको तीन बच्चे है। उसका ऑपरेशन मुझे करना था। डॉ. पुष्पा पवैया बाहर से आई और मेरे साथ गाली गलौज करने लग गई और मारपीट शुरू कर दी। मेरा प्रमोशन ही विवाद का कारण है। मेरा प्रमोशन पहले का है।

पीएम मोदी बनाएंगे पिथौरागढ़ में लोस चुनाव के लिए माहौल



ये उनको पचता नहीं हैं। डॉ. राणा मैडम रिटायर्ड होने वाली हैं। उनके बाद मुझे मेटरनिटी का चार्ज दे दिया गया है। ये नहीं चाहती है कि मैं यहां काम करूं। आपको बता दें कि जिला अस्पताल के प्रसूति विभाग में आए दिन सीजर हो या नॉर्मल डिलीवरी प्रसूता के परिजन से पैसे लेने की शिकायतें आम हो चुकी है।



अभी तक मामले में जिला प्रशासन सख़्त कार्रवाई नहीं कर सका है। वहीं, मारपीट का यह मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा। पुलिस ने दोनों महिला डॉक्टरों की शिकायत पर दोनों के ही खिलाफ गाली गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।




👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

लेडी डॉक्टर हॉस्पिटल में भिड़ीं, बिस्तर पर गिराकर एक-दूसरे पर चलाई सैंडल, वहीं, मारपीट का यह मामला सिटी कोतवाली थाने भी पहुंचा। पुलिस ने दोनों महिला डॉक्टरों की शिकायत पर दोनों के ही खिलाफ गाली गलौज, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights