अपहृत नाबालिग को खोज कर माता-पिता के सुपुर्द किया
अपहृत नाबालिग को खोज कर माता-पिता के सुपुर्द किया, परिजनों के द्वारा खुश होकर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया एवं खुशी-खशी बालिका को साथ में लेकर घर वापिस गये। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेहरोल अनुपमा शर्मा, आनंद राय, जयपाल, देव राज इंद्र सोनी, प्राची त्रिपाठी का विशेष रहा।
सागर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा समस्त थाना प्रभारी को गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी को गंभीरता से लेते हुये निर्देशित किया गया है एवं गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के दौरान अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओं की खोजकर उनको परिजनों को सुपुर्द किया जावे।
इसी तारतम्य में थाना बेहरोल द्वारा अपराध क्र. 103/23 धारा 363 ताहि. में गुम बालिका 15 वर्ष 8 माह निवासी ग्राम जगदीश बम्होरी, थाना बेहरोल को दस्तयाब करने हेतु कायमी दिनांक से ही समस्त तरह के प्रयास किए गए।
मुखबिर से कुछ सूचनाये प्राप्त हुई सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिखा सोनी अनुविभाग बंडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेहरोल अनुपमा शर्मा द्वारा टीम बनाकर गुजरात भेजी गई जहां से नाबालिग को दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों के द्वारा खुश होकर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया एवं खुशी-खशी बालिका को साथ में लेकर घर वापिस गये। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बेहरोल अनुपमा शर्मा, आनंद राय, जयपाल, देव राज इंद्र सोनी, प्राची त्रिपाठी का विशेष रहा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment