रिश्तों मे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
रिश्तों मे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करा दी गई है। आरोपित पीड़िता का रिश्तेदार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
मधुपुर। मधुपुर में मानवता व भरोसे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, अकेली बहू को उसके ही चाचा ससुर ने अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस घिनौनी घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है। यह घटना बिते रात पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है। पांच माह पूर्व ही उसकी शादी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने तुरंत मामले की जांच की। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए देवघर भेजा गया। अब पुलिस पीड़िता का कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से वह ससुराल में रह रही है, उसकी सास बीमार है।
सास की बीमारी की वजह से उनकी देखभाल के लिए उसका पति रात में अपनी मां के साथ ही कमरे में था, जबकि वह अपने कमरे में अकेली सोई थी। बताया कि कमरे में अंधेरा था। इसी का फायदा उठाकर चाचा ससुर ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अंधेरे में जब पीड़िता ने टॉर्च जलाया तो देखा चचेरा ससुर कमरे में मौजूद था।
सनकी आशिक़ ने कूकर के पीटकर की गर्लफ्रेंड की हत्या
चाचा ससुर को देखते ही वह चीखने-चिल्लाने लगी तो वह वहां से भाग निकला। आरोपित के घरवालों पर मारपीट का आरोप
पीड़िता ने आरोपित के घर पहुंचकर जब घटना के बारे में जानकारी दी तो आरोपित की पत्नी व उसकी रिश्तेदार ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने थाना पहुंचकर आरोपित चाचा ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करा दी गई है। आरोपित पीड़िता का रिश्तेदार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।