12.20 ग्राम स्मैक के धरा गया बुलेट सवार आरोपी तस्कर
12.20 ग्राम स्मैक के धरा गया बुलेट सवार आरोपी तस्कर, एसआई धामी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया। तेजेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
सितारगंज। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने स्मैक तस्करी में लिप्त आरोपी को धर दबोचा। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे कोर्ट के आदेश में जेल भेज दिया गया।
रविवार को सरकड़ा चौकी प्रभारी एसआई विक्रम सिंह धामी ने ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस कर्मियों के साथ चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान चौकी प्रभारी धामी और उनकी टीम ने गुरुनानक नगरी गोठा गांव निवासी बुलेट सवार तेजेंद्र सिंह को रोका और तलाशी ली। इस पर उसके कब्जे से 12.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही स्मैक बिक्री से कमाए ढाई हजार रुपये भी मिले।
एसआई धामी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया। तेजेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।