घर जमाई नहीं बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या
घर जमाई नहीं बना तो पत्नी ने करवा दी पति की हत्या, पुलिस ने जांच के बाद मृतक शौतानराम के पुत्र मनीष, पत्नी इमरती देवी और पुत्र के दोस्त मनीष खीचड़ को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है।
जोधपुर। जोधपुर जिले के एकलखोरी स्थित शिवनगर गांव में घर जमाई नहीं बनने से नाराज पत्नी ने पति की हत्या कर दी। इस वारदात में महिला के पुत्र और उसके दोस्त के भी साथ दिया। घर से 500 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे टूटे हाथ-पांव और गर्दन पर गंभीर चोट लगा हुआ शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जोधपुर ग्रामीण एएसपी नवाब खां ने बताया, ओसिया थाना इलाके के शिव नगर गांव में महिला इमरती देवी ने अपने पुत्र मनीष के साथ पति शैतानराम विश्नोई (40) पर लाठी और सरियों से हमला कर दिया था। इसमें मनीष के दोस्त कैलाश खीचड़ ने भी साथ दिया था। हमले में शैतानराम के हाथ पांव टूट गए।
वहीं, गर्दन पर गंभीर चोट आने से उसे सड़क के किनारे अधमरा छोड़कर तीनों चले गए थे। गुरुवार सुबह उजाला होने पर ग्रामीणों ने उसका शव देखा तब पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर एसएचओ राजूराम मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
ओसियां थाना अधिकारी राजूराम ने बताया कि शैताननाम का ससुराल घर से आधा किलोमीटर की दूरी पर है और साला नहीं है। शैतान राम के पांच और भाई हैं। वहीं, प्रत्येक भाई के हिस्से में पांच-पांच बीघा जमीन आती है। जबकि पत्नी इमरती के भाई नहीं होने के कारण उसके हिस्से में लगभग 20 बीघा जमीन आती है। पति शैतानराम को पत्नी इमरती देवी अपने पीहर में घर जमाई बनाकर रखना चाहती थी। मगर शैतानराम ने मना कर दिया।
पति-पत्नी दोनों को साथ रखने के लिए शौतानराम और इमरती के पीहर पक्ष के अलावा गांव के बड़े बुजुर्ग लोगों की उपस्थिति में कई बार समझौता हुआ। मगर कोई नतीजा नहीं निकला। शैतानराम नशे का आदी था। बेटे ने कुछ महीने पहले पति को जोधपुर के नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती करवा रखा था।
पुलिस ने जांच के बाद मृतक शौतानराम के पुत्र मनीष, पत्नी इमरती देवी और पुत्र के दोस्त मनीष खीचड़ को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है। साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।