*****

*****

अपराध

होटल में छापेमारी : चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमा दर्ज

होटल में छापेमारी : चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमा दर्ज, पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में इन महिलाओं को बुलाया गया है।  होटल की छत पर एक महिला खुद को छुपाए बैठी मिली। महिला से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताएं कि होटल संचालक द्वारा उसे ग्राहक को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में बुलाया गया था।

देहरादून। देहरादून एसएसपी द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के बाद भी देहरादून में तमाम अनैतिक देह व्यापार चल रहे हैं। एंटी हूयमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून ने बुधवार को देहरादून के होटल में छापेमारी की।

विकासनगर क्षेत्र से अनैतिक व्यापार के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में दिनांक 22 अगस्त 2023 को एंटी हूयमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून द्वारा स्थानीय पुलिस को लेकर विकास नगर क्षेत्र में स्थित होटलो में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दो होटलो में अनियमिताएं पाए जाने पर होटल संचालकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹20,000 के दो चालान किया गए।

इसी कड़ी में चेकिंग करते हुए पुलिस टीम द्वारा होटल चौहान को चेक किया, तो होटल के विजिटर रजिस्टर में होटल संचालक द्वारा सभी ग्राहकों की एंट्री नहीं की जा रही थी, ना ही ग्राहकों की आईडी ली जा रही थी। इस पर होटल को चेक किया तो होटल के एक कमरे एक महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक द्वारा होटल में आने वाले ग्राहकों को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में इन महिलाओं को बुलाया गया है। पकड़े गए पुरुष ने पूछताछ पर बताया कि उसको किसी के माध्यम से जानकारी हुई थी कि होटल संचालक द्वारा सेक्स सर्विस देने के लिए महिलाओं की व्यवस्था कर दी जाती है, जिस कारण वह होटल में आया था।

होटल की छत पर एक महिला खुद को छुपाए बैठी मिली। महिला से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताएं कि होटल संचालक द्वारा उसे ग्राहक को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में बुलाया गया था। जिस कारण आज वह होटल में आई थी और ग्राहक के आने का इंतजार कर रही थी की इसी बीच पुलिस की चेकिंग से डर के वह छत में जाकर छुप गई। महिलाओं द्वारा यह कृत्य अपनी आर्थिक मजबूरी और गरीबी के कारण किया जाना पाया गया।



इसे भी पढ़ें- हैवानियत : पुलिसवाले ने 50 बार शारीरिक संबंध बनाए

होटल संचालक द्वारा अपने होटल का प्रयोग अनैतिक देह व्यापार के कार्यों के लिए किया जा रहा था। इस कारण होटल संचालक तथा पकड़े ग्राहक को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली विकास नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया तथा दोनों महिलाओं का रेस्क्यू किया गया।




नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  • सुल्तान सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह चौहान निवासी ग्राम कांड तहसील नैनबाग जिला टिहरी गढ़वाल हाल पता वार्ड नंबर 1 भट्टा रोड विकास नगर उम्र 77 वर्ष (संचालक)
  • शमशेर सिंह पुत्र दौलत सिंह निवासी ग्राम जैनदो तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष (ग्राहक)



इसे भी पढ़ें- फेसबुक से शुरू हुआ सिलसिला : रेप, ब्लैकमेल, लोन और ठगी

रेस्क्यू की गई महिलाएं – 2

बरामद माल का विवरण

  • मोबाइल फोन दो
  • आपत्तिजनक सामग्री दो
  • विजिटर रजिस्टर
  • कुल 21050 रुपए



इसे भी पढ़ें- पत्नी बोली- खाना खुद निकाल लो, पति ने कुल्हाड़ी काटा

पर्यवेक्षण अधिकारी : नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी नगर
सहयोग : SHO विकास नगर
रेड एंड रेस्क्यू टीम
पुलिस टीम एंटी हूयमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून

  • मनमोहन सिंह नेगी (प्रभारी AHTU)
  • उपनिरीक्षक अनीता नेगी
  • हेडकांस्टेबल रचना डोभात
  • हेड कांस्टेबल नरेंद्र बिष्ट
  • हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र
  • म०कांo रैना रावत
  • कांo देवेंद्र सिंह




कोतवाली विकास नगर पुलिस टीम

  • अपर उप निरीक्षक रघुवीर चौहान चौकी बाजार
  • कांस्टेबल तेरपन सिंह

इसे भी पढ़ें- बेटे ने किया अपनी मां का बलात्कार…


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

होटल में छापेमारी : चल रहा था सेक्स रैकेट, मुकदमा दर्ज, होटल की छत पर एक महिला खुद को छुपाए बैठी मिली। महिला से जब पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताएं कि होटल संचालक द्वारा उसे ग्राहक को सेक्स सर्विस देने के लिए होटल में बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights