संस्था स्तर पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
संस्था स्तर पर हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतियोगिता प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार व भुवन बिष्ट की देखरेख में संपन्न हुई। संस्था स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक विनिता आर्या, कुमारी बबिता, अंजलि नेगी व मनीष कुमार रहे। #भुवन बिष्ट, रानीखेत, उत्तराखंड
रानीखेत। बालसाहित्य संस्थान एंव बालप्रहरी अल्मोड़ा द्वारा आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए विकासखण्ड ताड़ीखेत के ब्राईट जूनियर हाईस्कूल चौकुनी में संस्था स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संस्था स्तर पर विद्यालय में प्राथमिक एंव जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्था स्तर पर चयनित तीन तीन प्रतिभागियों के नाम व निबंध बालसाहित्य संस्थान को भेजे गये। प्राथमिक स्तर पर गांव व मुहल्ले में पाए जाने वाले पेड़ और उनका उपयोग तथा जूनियर वर्ग में मेरा प्रिय त्यौहार हरेला विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार व भुवन बिष्ट की देखरेख में संपन्न हुई। संस्था स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक विनिता आर्या, कुमारी बबिता, अंजलि नेगी व मनीष कुमार रहे। विद्यालय के प्रबंधक नन्दन सिंह नेगी ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment