पिता को पीट रहे युवक को रोकने पर विवाद, दो समुदायों में बवाल
पिता को पीट रहे युवक को रोकने पर विवाद, दो समुदायों में बवाल… पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान करीब आधा दर्जन युवकों को चोटें आईं। यह युवक भी उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया।
देहरादून। पिता को पीट रहे युवक को रोकने पर विवाद हो गया। दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ। बवाल में एक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर बितर किया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसपास के थानों-चौकियों से पुलिस बल बुलाकर अस्पताल और घटना स्थल पर तैनात किया गया है।
शनिवार देर रात मुख्य बाजार में एक समुदाय का युवक अपने पिता को पीट रहा था। मौके पर मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोप है कि इससे गुस्साया युवक अपने घर से चाकू लेकर आया और हवा में लहराना शुरू कर दिया। दूसरे समुदाय का आरोप है कि इस दौरान एक युवक को चाकू लग गया।
इसे भी पढ़ें-
11 साल के बच्चे की हत्या, बॉक्स में छिपा दी लाश, CCTV में कैद हुई संदिग्ध महिला
आरोप है कि इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान पर खड़े एक अन्य युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वह लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह युवक को बचाया।पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। यहां दूसरे समुदाय के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग चाकू लहराने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे रहे।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि समीर निवासी मुस्लिम बस्ती घायल हुआ है। मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के लाठीचार्ज के दौरान करीब आधा दर्जन युवकों को चोटें आईं। यह युवक भी उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय उन पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया। घटना के बाद चाकू लहराने का आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, मामला बिगड़ता देख युवक का पिता भी नजर बचाकर निकल गया। पुलिस उन्हें आसपास ढूंढती रही, लेकिन कोई नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।