अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई
अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत होगी कार्रवाई, सोमवार तक मामले में दोषी पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती। लेकिन चकराता मामले में शासन को वन मुख्यालय की शुरूआती रिपोर्ट का इंतजार है।
देहरादून। प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने कहा है कि अवैध कटान मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि चकराता की कनासर रेंज में काटे गए हरे पेड़ों के मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी।
चकराता वन प्रभाग की कनासर रेंज में वन विभाग अब तक करीब 4000 स्लीपर बरामद कर चुका है। शुरुआती छापेमारी के दौरान कई ग्रामीणों ने कहा कि यह नापखेत के तहत माफी की लकड़ी है, लेकिन जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ी, ग्रामीण ने जगह-जगह छिपाए गए स्लीपर खुद इधर-उधर फेंक दिए।
इसे भी पढ़ें-
सेना के कैप्टन पर दुष्कर्म व गर्भपात का आरोप
प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने शनिवार को बताया कि पुरोला के टौंस वन प्रभाग की रिपोर्ट शासन को मिल चुकी है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। सोमवार तक मामले में दोषी पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती। लेकिन चकराता मामले में शासन को वन मुख्यालय की शुरूआती रिपोर्ट का इंतजार है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।