भगवान गणेशजी व कार्तिकेय की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव भक्तिभाव के साथ सम्पन्न
भगवान गणेशजी व कार्तिकेय की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव भक्तिभाव के साथ सम्पन्न, यह समूचा धार्मिक उत्सव पं वासुदेव के सानिध्य में हुआ। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। यह जानकारी धर्मप्रेमी सुनील कुमार माथुर ने दी। #कार्यालय संवाददाता
जोधपुर। शोभावतों की ढाणी, खेमे का कुंआ, पालरोड स्थित यू आई टी कालोनी के शिव मंदिर में भगवान गणेशजी व कार्तिकेय की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गयी इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तों की भीड लगी रही व हर कोई इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को भक्तिभाव के साथ अपने अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे और घर बैठे भक्तो को इस आयोजन के दर्शन कराकर पुण्य का लाभ कमाया।
बडी संख्या में महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों में भक्ति गीत गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर हवन का भी आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने आहुतियां देकर पुण्य लाभ कमाया।
इस अवसर पर श्रीनिवास पारीक, विनोद तिवारी, महावीर सुथार, नंद किशोर तिवारी, कैलाश भाटी, दुर्गा राम चौधरी, सुनील कुमार माथुर, गोपी लाल पालीवाल, कुलदीप व्यास, शंकर सुथार, भजन लाल, शिव लाल पंवार, अंजू , राम सिंह , पंडित वासुदेव , प्रेमशंकर, प्रहलाद सुथार व ओम चौधरी सहित अनेक धर्मप्रेमी और श्रध्दालुगण उपस्थित थे।
यह समूचा धार्मिक उत्सव पं वासुदेव के सानिध्य में हुआ। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। यह जानकारी धर्मप्रेमी सुनील कुमार माथुर ने दी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Har Har Mahadev