कविता : बंधु-भावना
कविता : बंधु-भावना, लिंग-भेद हम बीच न होगा जाति-धर्म का भेद न होगा जन के लिए समर्पित हम सब हित का कहीं विभेद न होगा। बंधु-भावना है हितकारी जन-जन के हित मंगलकारी यथा सामर्थ्य देश-सेवा… # सुख नन्दन ऐडवोकेट, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश
हम सब बच्चे भाई-भाई
नया जमाना, नई कमाई
हाथ लिखेंगे साथ पढ़ेंगे
खेल-कूद कर साथ बढ़ेंगे।
लिंग-भेद हम बीच न होगा
जाति-धर्म का भेद न होगा
जन के लिए समर्पित हम सब
हित का कहीं विभेद न होगा।
बंधु-भावना है हितकारी
जन-जन के हित मंगलकारी
यथा सामर्थ्य देश-सेवा हो
मानवता के हित शुभकारी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।