महिला काव्य मंच मोहाली इकाई ने की सबरंग गोष्ठी
महिला काव्य मंच मोहाली इकाई ने की सबरंग गोष्ठी, मोहाली इकाई की अध्यक्ष दिलप्रीत चाहल एवम् उपाध्यक्ष नीलम नारंग जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
श्री नरेश नाज़ द्वारा स्थापित महिला काव्य मंच (रजि.) की मोहाली इकाई ने 31/5/2023 बुधवार महिला काव्य मंच मोहाली इकाई की अध्यक्ष दिलप्रीत चाहल एवं सुनीता गर्ग (अध्यक्ष ट्राइसिटी) की अध्यक्षता में, मई माह की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माँ शारदे को पुष्प अर्पण कर किया गया। मोहाली ईकाई की उपाध्यक्ष नीलम नारंग ने सुन्दर मंच संचालन किया। सभी कलमकारों ने शब्दरूपी पुष्प माँ शारदे के चरणों में अर्पित किये।
इस मौके पर बलजिंदर कौर शेरगिल, सत्यवती आचार्य, मोनिका राठौर, शीला गहलोत, सरोज चोपड़ा, परमिंदर सोनी, अचला डिगले, संगीता शर्मा कुंद्रा, सीता श्याम, रेणु अबी रेणु, सुनीत मदान, अंजू अमनदीप ग्रोवर, कृष्णा गोयल, नीरजा शर्मा, सुनीता गर्ग, नीलम नारंग, दिलप्रीत चाहल ने अपनी खूबसूरत कविताओं से माहौल को रंगारंग और सुरमई कर दिया।
मोहाली इकाई की अध्यक्ष दिलप्रीत चाहल एवम् उपाध्यक्ष नीलम नारंग जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
कैंपिंग, ट्रेकिंग, पर्वतारोहण, जंगल सफारी के लिए जा सकते हैं नैनीताल
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment