_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

आपके विचार

नव वर्ष आओ आपका स्वागत है

नव वर्ष आओ आपका स्वागत है, नये साल के साथ ही देश में अमनचैन व भाईचारे की स्थापना होगी। अपराधों की रोकथाम होगी। नारी जाति को पूरा मान सम्मान मिलेगा। जोधपुर (राजस्थान) से सुनील कुमार माथुर की कलम से…

नव वर्ष आओं आओं आपका स्वागत हैं। पुराने वर्ष की अच्छाइयों को अपने जीवन में बढोर कर इस साल को खुशहाल बना दीजियें। हर किसी कि झोली में अपार खुशियां डाल दीजिये। देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोये और हर हाथ को काम दीजिये ताकि हर कोई मेहनत मजदूरी करके जीवन व्यापन कर सकें।

हर रचनात्मक कार्य करना बहुत ही कठिन कार्य हैं। यह बात जन जन को बता दीजियें। रचनात्मक कार्य हलवा बनाने जैसा कोई सरल कार्य नहीं हैं। हर अधिकार के साथ हमारे कुछ कर्तव्य भी जुडे हैं यह बात बता दीजिये। नव वर्ष आपका स्वागत हैं। आप आये हैं तो एक नयी आशा कि किरण बंधी हैं।

नये साल के साथ ही देश में अमनचैन व भाईचारे की स्थापना होगी। अपराधों की रोकथाम होगी। नारी जाति को पूरा मान सम्मान मिलेगा। प्रबुध्द नागरिक आगे आकर समाज का नेतृत्व करने और राष्ट् को शक्तिशाली व समृध्द बनाने में अपना योगदान देगा। नया वर्ष आपका स्वागत हैं बच्चों में समाज के प्रति संवेदना और राष्ट् के प्रति प्रैम का भाव विकसित हो, यह हम सभी का प्रयास हो।

देशवासियों को पहले ही दिन यह बतला दीजिए कि सफलता और विफलता जीवन का हिस्सा हैं। अतः विफलता से न घबराये। विफलता से हताश न हो वरन अपने भीतर झांकना चाहिए ताकि पता चले कि हकिकत में कमी कहां रह गयी। उसे पहचान कर दुगुने उत्साह से कार्य कर अपनी मंजिल हासिल करनी चाहिये।

नव वर्ष आपका स्वागत हैं। युवाओं में यह संदेश दीजिये कि हिंसा से हिंसा ही बढती हैं और हिंसा का मूल कारण अंहकार हैं। जहां अंहकार है वहां अहिंसा का मार्ग नहीं चल सकता। अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए अंहकार व हिंसा का त्याग करना होगा। अहिंसा के मार्ग पर चलकर शांति को प्राप्त करने में ही महानता हैं। हिंसा का मार्ग छोडकर अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा।

हमारे आजादी के दीवानों ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिला दी तो क्या हम छोटी छोटी समस्याओं का समाधान भी नहीं कर सकते। हे नव वर्ष बस इतनी कृपा कर दीजिये। हर ओर धैर्य, संयम, सहनशीलता, वात्सल्य, प्रेम, करूणा, ममता, नम्रता, विनम्रता, अनुशासन, नैतिकता, चारित्रिक उन्नयन, मानवीय मूल्य व धार्मिक सहिष्णुता हो। हे नव वर्ष आप हम देशवाशियों पर इतनी कृपा जरूर कीजियें। आपका इस प्रकार से अगर आगमन होता हैं तो समझों हम घर बैठे गंगा स्नान कर लिया और हमारी वर्षो पुरानी मन्नत पूर्ण हो गयी।

किच्छा : बदमाशों का तांडव, 65 हजार रुपये और सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

नव वर्ष आओ आपका स्वागत है, नये साल के साथ ही देश में अमनचैन व भाईचारे की स्थापना होगी। अपराधों की रोकथाम होगी। नारी जाति को पूरा मान सम्मान मिलेगा। जोधपुर (राजस्थान) से सुनील कुमार माथुर की कलम से...

किसके घर पकेगा चिकन, बढ़ गया विवाद, हो गई चाकूबाजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights