_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

अपराध

भतीजे ने ताई को मार्बल कटर मशीन से काटा, किये 10 टुकड़े

भतीजे ने ताई को मार्बल कटर मशीन से काटा, आगे बताया “जांच में सामने आया है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था। इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर पर हथौड़ा मार दिया और उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर…

जयपुर। राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक साइको किलर भतीजे ने अपनी विधवा ताई की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसने डेथबॉडी के मार्बल कटर मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर जंगलों में फेंका। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही डेडबॉडी के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं।

दरअसल, जयपुर के विद्याधरनगर इलाके में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 में श्रृद्धा मर्डर केस जैसा ही मंजर सामने आया है। यहां 11 दिसंबर को सनकी भतीजे अनुज ने अपनी 64 वर्षीय ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया और टुकड़े किए। इन टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भरकर कार से जंगल में फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर के बाथरूम में ही मशीन से 10 टुकड़े किए और फिर ठिकाने लगाए। इसके बाद कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंचकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच आरोपी घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था, तभी वहां किसी ने पूरा मंजर देख लिया और वारदात से पर्दा उठा। इसके बाद मृतका की बेटी पूजा ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

बता दें कि आरोपी अनुज ने बीटेक की पढ़ाई की है। 11 दिसंबर को उसे दिल्ली जाना था, लेकिन ताई ने मना कर दिया था। इससे वो आपा खो बैठा और हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन खरीदकर लाया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया, “महिला के पति के निधन के बाद उसकी देखभाल भतीजा अनुज ही करता था।

अनुज का पूरा खर्च सरोज देवी ही उठाती थीं। सरोज का एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिसमें बेटा विदेश में रहता है”। आगे बताया “जांच में सामने आया है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था। इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर पर हथौड़ा मार दिया और उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकडे- टुकडे कर दिल्ली रोड पर जंगलों में अलग-अलग जगह फेंक दिया। हत्यारें ने महिला के सिर और पंजे को एक स्थान पर फेंका, दूसरी जगह धड़ और फिर तीसरी जगह हाथ-पैर के हिस्सों को ठिकाने लगाया”।

उत्तराखण्ड : फर्जी बिलिंग दिखाकर करोड़ों की हेराफेरी


👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।

भतीजे ने ताई को मार्बल कटर मशीन से काटा, आगे बताया "जांच में सामने आया है कि अनुज को अपनी ताई का बार-बार टोकना बुरा लगता था। इसलिए उसने किचन में काम करने के दौरान सिर पर हथौड़ा मार दिया और उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर...

दीपिका के बाद सनी लियोनी ने पहनी भगवा बिकिनी, अब करो बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights