संकट में जो साथ दे वहीं अनमोल हैं : पं दाधिच
संकट में जो साथ दे वहीं अनमोल हैं : पं दाधिच, उन्होंने कहा कि पत्थर पानी में अपने भार की वजह से डूबता है जबकि इंसान जगत में अपने अभिमान की वजह से डूबता हैं।
जोधपुर। राम नाम की महिमा की चर्चा करते हुए गोसेवक कथावाचक पंडित अशोक महाराज दाधिच ने कहा कि राम का नाम जपने मात्र से ही जगत का कल्याण हो जाता हैं। वे शनिवार को शोभावतों की ढाणी में यू आई टी पार्क में चल रही भागवत कथा के दौरान उपस्थित भक्तों के समक्ष उक्त उद् गार व्यक्त किये।
कथाप्रेमी सुनील कुमार माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा के दौरान पं दाधिच ने कहा कि भले ही प्रभु के नाम अलग अलग हो लेकिन ईश्वर एक ही हैं। उन्होंने कहा कि राम से बडा राम का नाम हैं इसलिए राम के नाम का स्मरण करते रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि इंसान को कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्थर पानी में अपने भार की वजह से डूबता है जबकि इंसान जगत में अपने अभिमान की वजह से डूबता हैं।
कथावाचक दाधिच ने कहा कि संकट के समय जो काम आये वहीं अपना हैं, वरना वह इंसान किस काम का जो संकट में भी साथ न दें। उन्होंने कहा कि संकट में जो साथ दें वहीं अनमोल हैं। उन्होंने कहा कि दुख में हर कोई ईश्वर को याद करता हैं और सुख में उसे याद नहीं करते हैं। अगर सुख में भी राम के नाम का स्मरण करे तो कभी भी दुख नहीं होवे।
चौथी में पढ़ रही बच्ची थाने पहुंची, कहा मिड-डे मील में बहुत सारे कीड़े होते है
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
True
Very nice
Nice
Nice