देशी शराब के साथ पांच अभियुक्त को डोभी पुलिस ने किया गिरफ्तार
अर्जुन केशरी
डोभी, गया। गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में स्वान दास्ता टीम,मध निषेध टीम के सहयोग से छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें मौके पर से पांच लोगों की गिरफ्तारी भी कि गई। मिली जानकारी के मुताबिक डोभी थाना क्षेत्र में शराब कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही केसापी, कंजीयार, महकार, बाईपास में छापेमारी अभियान चलाया गया।
जिसमें मौके पर से 29 लीटर देशी शराब और 1000 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया साथ ही मौके पर से पांच लोगों की गिरफ्तार भी किया गया। जिसमें तीन महिला और दो पुरुष है जिसमें महिला में प्रमिला देवी को कांजीयार से, मुनिया देवी को बाईपास से, उषा देवी को कोठवारा से वहीं पुरुषों में सुरेंद्र चौधरी को कंजियार से और अमरेश मंडल को महकार से गिरफ्तार हुई है।
सभी को पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं एनएच 2 से 960kg महुआ फूल और 10 लीटर देशी शराब से लदे बॉलेरो को जप्त किया गया। और चालक फरार होने में सफल रहा।
👉 देवभूमि समाचार के साथ सोशल मीडिया से जुड़े…
WhatsApp Group ::::
https://chat.whatsapp.com/La4ouNI66Gr0xicK6lsWWO
FacebookPage ::::
https://www.facebook.com/devbhoomisamacharofficialpage/
Linkedin ::::
https://www.linkedin.com/in/devbhoomisamachar/
Twitter ::::
https://twitter.com/devsamachar
YouTube ::::
https://www.youtube.com/channel/UCBtXbMgqdFOSQHizncrB87A