थाने में पति बोला… मैंने पत्नी को मारा, मुझे गिरफ्तार करो
निसरत जहां की शादी दो साल पहले बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गांगी हाट के रहने वाले मो. रब्बानी के साथ हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी.
किशनगंज। बिहार के किशनगंज में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा. पुलिस के सामने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सिंघिया कुलामनी गांव में एक भट्टे के पास महिला की लाश मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शिनाख्त कराई, तो उसकी पहचान बहादुरगंज के गांगी की रहने वाली 20 साल की निसरत जहां के रूप में हुई.
निसरत जहां की शादी दो साल पहले बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गांगी हाट के रहने वाले मो. रब्बानी के साथ हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. एक साल पहले दोनों के बेटी भी हुई थी. बताया जा रहा है कि रब्बानी ने बच्ची को किसी को दे दिया था. पुलिस का कहना है कि निसरत हालामाला गांव में अपने मायके में रह रही थी. उसका पति रब्बानी उसे देर रात मेला घुमाने की बात कहकर साथ ले गया था. इसके बाद सुबह निसरत की लाश बरामद हुई.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि मृतका निसरत जहां के पति रब्बानी ने हत्या के बाद थाने में सरेंडर किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
*साभार समाचार