कविता : मेरे जाने से पहले
अजय एहसास
थाम लो हाथ यार, मेरे जाने से पहले ।
बोलो करते हो प्यार, मेरे जाने से पहले।।
प्यार करते हो हमसे फिर भी क्यों छुपाते हो
नजर मिला के नजर हमसे क्यों चुराते हो
कर लो दीदार यार, मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
चला गया तो फिर ना लौट के मैं आऊंगा
बिछड़ के तुमसे भी तुमको ना भूल पाऊंगा
लगो गले तो यार, मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
भीड़ में दुनिया की यूं ना कहीं मैं खो जाऊं
इससे पहले कि किसी और का मैं हो जाऊं
कर लो अधिकार यार, मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
होंठ से कुछ नहीं नजर से ही सब कहते हो
खता है क्या मेरी जो दूर-दूर रहते हो
आ बैठ पास यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
बोलते कुछ नहीं दुनिया के दर्द सहते हो
रोज मिलते हो फिर भी अजनबी ही कहते हो
समझ लो अपना यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
पास आने को मेरे आप भी तड़पते हो
मगर कहेगी क्या दुनिया भी ये समझते हो
तोड़ो दीवार यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
कैसे हैं आपने कुछ भी नहीं बताया है
हमने तो आपसे कुछ भी नहीं छुपाया है
समझ लो मुझको यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले।।
करूं गुस्ताखी आपसे तो ये बेइमानी है
हमें पता है आप अच्छी खानदानी है
रिश्ता तो कर लो यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले।।
बिछड़ के तुमसे कोई गम नहीं सह पाऊंगा
मैं तेरे बिन कहीं तन्हा नहीं रह पाऊंगा
कर लें “एहसास” यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले ।।
ये मुकद्दर ही है जिसने हमें मिलाया है
प्यार का फूल अपने दिल में जो खिलाया है
दिखा दो प्यार यार मेरे जाने से पहले
बोलो करते हो प्यार मेरे जाने से पहले।।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अजय एहसाससुलेमपुर परसावां, अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|