_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

मनोरंजन

जब अमिताभ बच्चन भावुक हुए

सुनील कुमार माथुर

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 को अमिताभ बच्चन का जन्म दिन मनाया जा रहा था । वहीं दूसरी ओर यह महानायक कौन बनेगा करोड़पति ( के बी सी ) के मंच पर रो पडे । उन्हें रोता देखकर हर किसी की आंखें भर आई । किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की कि महानायक कहलाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन की आंखों में भी आंसू आते हैं चूंकि कहते है कि बडी हस्तियां कभी रोती नहीं हैं ।

कहते है कि जीवन में अनेक पडाव आते हैं । न जाने कब कौन सी परिस्थिति आ जाये या कोई दुखती नब्ज को पकड कर दबा दें । के बी सी के मंच पर आने वाले प्रतिभागियों के आंसुओं को अपनी जेब में संभालकर रखने वाले महानायक इस प्रकार रो देंगे । एक बार के बी सी के मंच पर किसी ने उनसे पूछा था कि आंसुओं को जेब में डाल कर आप क्या करेगें तब उन्होंने तपाक से कहा कि मैं इनका अचार डालूंगा । यह सुनकर सभी हंस पडे ।

मनोरंजन के बादशाह व महानायक अमिताभ बच्चन की आंखों से आंसू निकल पडे तब कौन क्या कह सकता है । इसका स्वतः ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं । कहते है कि आंसू बडे कीमती होते है जो या तो अत्यधिक खुशी के वक्त आते है या दुख के समय । जब आंखों में आंसू आते है तब वे हमें कोई न कोई प्रेरणा दे ही जाते हैं । वहीं हमारे जी को हल्का कर जाते हैं।

किसी ने ठीक ही कहा है कि रोना अपनों के बीच में ही होता हैं जहां प्यार और मौहब्बत होती है । वरना आंसुओं की कीमत कौन जानें । अमिताभ बच्चन का जन्म दिन परिवार में एक फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता हैं । उनके पुत्र एवं उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन ने अनोखे अंदाज में के बी सी के मंच पर अमिताभ बच्चन का 80 वां जन्म दिन मनाकर उनकी पुरानी यादों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर यादों को ताजा कर दिया । जया बच्चन ने बच्चन साहब को जन्म दिन पर लापसी खिलाकर मुंह मीठा कराया।

इस यादगार जन्म दिन पर जहां एक ओर बच्चन साहब भावुक हो गये वही दूसरी और उनकी पत्नी जया बच्चन का भी गला रुंध गया । उनके पुत्र ने बताया कि इस यादगार जन्म दिन के लिए परिवार में पिछले छ दिनों से तैयारियां चल रही थी वह भी चुपके से ताकि बच्चन जी को इसका पता भी न चलें।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

सुनील कुमार माथुर

स्वतंत्र लेखक व पत्रकार

Address »
33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights