गांधी के विचारों को अपनाए बिना विश्व गुरु नहीं है भारत
अशोक शर्मा
गया बिहार। चाहे सामाजिक विषमता को मिटाने की बात हो , चाहे धार्मिक सौहार्द की बात हो या चाहे आर्थिक , राजनीतिक विषमता की बात हो । इन सब को गांधी के विचारों को अपनाए बिना समाप्त नहीं किया जा सकता । जब तक इन समस्याओं को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता है।
उक्त बातें लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा । वे डोभी के जयप्रकाश नगर में लोक समिति , छात्र – युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर – किसान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज एकात्मक राष्ट्रवाद के नाम पर धार्मिक सौंदर्य पर लगातार प्रहार किया जा रहा है । विकास के नाम पर सरकारी उद्यमों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है । बेरोजगारी , महंगाई बढ़ रही है । गांधी गांधी गांवों को केन्द्र में रखकर योजना बनाने की बात करते थे लेकिन आज स्मार्ट सिटी बनाने की बात हो रही है । गांधी कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की बात करते थे लेकिन आज बड़े उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आजाद ने कहा कि विस्तारवादी नीति के दुनियां विश्व युद्ध के कगार पर है । जबकि ये सिद्ध हो चुका है कि युद्ध कोई भी समस्या का समाधान नहीं है । गांधी हमेशा सत्य और अहिंसा में समस्याओं का समाधान देखते थे । यदि आज भी गांधी की बात लिया जाय तो युद्ध की नौबत आ ही नहीं सकती है। आजाद ने कहा कि समाज और देश में बन रहे नफरती माहौल के विरुद्ध अभियान चलाने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि लोक समिति ” नफ़रत छोड़ो , मानव जोड़ो अभियान चलाने का फैसला लिया है । उन्होंने युवाओं को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया । सम्मेलन में सर्व श्री किशोरी यादव , सुखदेव मांझी , मीना देवी , राज कुमार , राजू प्रसाद , ललन कुमार , सरस्वती देवी , चंचला देवी , झपासी मांझी इत्यादि ने अपने – अपने विचार रखे । सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में महिला – पुरुष ने भाग लिया । सम्मेलन के प्रारंभ में गांधी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमती फूलवा देवी और संचालन श्री बिशुनधारी यादव ने किया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|