_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement

_____

उत्तराखण्ड समाचार

आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

रुद्रप्रयाग। खेल महाकुंभ-2022 के आयोजन की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विधाओं हेतु अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विकास भवन के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने खेल महाकुंभ-2022 के सफल संपादन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उनसे संबंधित व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

वहीं न्याय पंचायत स्तर पर आयोजन हेतु अल्प बजट के दृष्टिगत शिक्षा विभाग द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभागियों हेतु सूक्ष्म जलपान अतिरिक्त धनराशि प्रस्तावित की गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के अनुमोदन के साथ ही अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने विकास खंड व जनपद स्तरीय आयोजन दिवसों पर दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता समापन के बाद उनके गंतव्य स्थानों तक सुरक्षित व ससमय वापसी हेतु आवश्यकता के अनुसार वाहन की उपलब्धता हेतु परिवहन विभाग से समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने पीपीटी के माध्यम से खेल महाकुंभ के उद्देश्यों व व्यवस्थाओं की जानकारी देने के साथ ही खेल विधाओं, आयोजन स्तर, तकनीकी समितियों के दायित्व, पंजीकरण, आयोजन की समय सारिणी सहित खेल महाकुंभ में अन्य विभागों की भूमिकाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

साथ ही उपस्थित अन्य विभागीय अधिकारियों से बेहतर संपादन हेतु उनसे सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ के संपादन हेतु विभागीय स्तरीय पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, प्रधानाचार्य राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज मालतोली ओम प्रकाश सेमवाल आदि सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights