मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक बैंकाक में हुए सम्मानित
अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया के मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार वर्मा को केंट फार्मा सिटीकल के तत्वाधान में चार दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस थाईलैंड बैंकॉक में बेहतर चिकित्सा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
होटल बैंकॉक पैलेस में हुए समापन समारोह में चीफ गेस्ट डॉ राजीव कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ सोमनाथ देव, डॉ आशीष देव, एवं अलग-अलग जगहों से आए हुए चिकित्सकों ने अपना अपना विचार प्रकट किये।
होम्योपैथिक के नयी उच्चाईयों तक पहुंचाने का विचार एवं और सुन्दर ढंग से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यों पर जोड़ दिया गया। तथा सैकड़ों चिकित्सकों ने अपना अपना विचार एवं अनुभव भी दिया। होम्योपैथिक चिकित्सकों के अच्छे कार्यों को देखते हुए सैकड़ो चिकित्सक सम्मानित किए गये।
डॉ आर बी सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ एल् डी पाठक, डॉ राम विनय, डॉ ओम प्रकाश, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार, इत्यादि अन्य सैकड़ो चिकित्सक सम्मानित किए गए।
होम्योपैथिक जगत में चिकित्सक एवं रोगी के बीच अन्नोनाश्रय से संबंध होता है उसको बरकरार रखने का भी बताया गया। चिकित्सा के साथ-साथ योग को भी जोड़ कर और अच्छे ढंग से रोग को जड़ से मिटाने में मदद मिल सकती है। योग के बारे में भी डॉ ब्रजेश ने विशेष रूप से जानकारी दिये।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|