श्रावणी शैल महोत्सव का किया गया आयोजन, देखें वीडियो
अर्जुन केशरी
जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत भलुआ केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा श्रावणी शैल महोत्सव का किया गया आयोजन। जिसमें कई अहम बातें पर चर्चा हुई। संचालन कर रहे गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के सचिव रामजी उर्फ रामू केशरी ने कहा कि यदि समाज में कोई गरीब अपनी बेटी की शादी करने में असमर्थ है तो सामूहिक विवाह समाज के लोगों की मदद से कराई जाएगी।
इसके साथ साथ शिक्षा पर चर्चा करते हुए बताया कि यदि कोई गरीब है उच्च शिक्षा पाना चाहता है तो उसे भी समाज के माध्यम से दिलाया जाएगा। केसरवानी का विस्तार भारत में कैसे हुआ इसके इतिहास के बारे में भी बताया। गया जिला के केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष रामेश्वर केशरी के द्वारा संगठन के विस्तार तथा इसका फायदे के बारें में चर्चा किए।
इस मौके पर डोभी से पप्पू केशरी,सुधीर केशरी,गया से पंकज केशरी,भलूआ के पूर्व अध्यक्ष हरि केशरी,अध्यक्ष ब्रह्मदेव केशरी,उपाध्यक्ष संजय केशरी,सह सचिव शंकर केशरी, कोषाध्यक्ष अजय केशरी,संगठन मंत्री राजू केशरी के साथ साथ सैकड़ों महिला पुरुष आदि।लोग रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|