जीटी रोड के नारे उत्तरी छोर लगा गंदगी का अंबार
अशोक शर्मा
गया, बाराचट्टी। गया, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभ बाजार स्थित जीटी रोड पर सब्जी बाजार के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। गौरतलब है कि जीटी रोड किनारे सब्जी विक्रेता ने गले सड़े सब्जी सड़क किनारे फेंक देते हैं जिसे कारण गंदगी का ढेर लगा हुआ इस रोड से गुजरने वाली शासन-प्रशासन को इस गंदगी पर कोई ध्यान जाता है।
नित्य प्रति दिन हजारों लोग शोभ बाजार सब्जी दुकान म सब्जी लेने आते हैं। इस गंदगी के बारे में सब्जी दुकानदारों के कहते हैं लेकिन सब्जी दुकानदारों पर कोई इसका असर नहीं पड़ता है।
बरसात के दिन में पानी पड़ने से हरी सब्जी का पत्ता गली सड़ी सब्जी बदबूदार महकती है जिसे कारण बीमारी का दावत देती है, वही लोगों को फिसलने की भी संभावना अधिक हो जाती है। वहीं दूसरी ओर एजेंटों को दोबारा टेंपो का जीटी रोड पर अतिक्रमण रहता है, जिससे आने जाने वाले यात्रियों के काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
टूरिस्ट बस बस स्टैंड पर रुकने में बहुत परेशानी होती है बार-बार एजेंटों को सूचना दिया जाता है ,उसके बावजूद भी एजेंटों अपने हरकत से बाज नहीं आते स्थानीय प्रशासन इस समस्या को समाधान करें और सब्जी बाजार में लगे हुए गले सारी सब्जियों का ढेरों सफाई करवाएं।
यह जवाबदेही शासन-प्रशासन की है कोई आम जनता की नहीं।आम जनता की व्यवस्था और सुविधा चाहिए, जनप्रतिनिधियों का भी इस पर कोई असर नहीं।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|