गया गांधी मैदान में योगा और यज्ञ का आयोजन
अशोक शर्मा
गया, बिहार। स्वामी रामदेव जी महाराज एवं संत शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी के सूक्ष्म सानिध्य में गया के गांधी मैदान में यज्ञ जिला प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा यज्ञ और योग कराया गया।
गया गांधी मैदान में नियमित योग कक्षा आजीवन पतंजलि सदस्य दयावंती देवी के सौजन्य से यज्ञ का आयोजन कराया गया, इस मौके पर महिला राज्य प्रभारी उषाकिरण, पतंजलि योग समिति सह जिला प्रभारी अरुण कुमार, संगीता वर्णवाल, रीता देवी, शीला देवी, पुष्पा देवी, पूनम कुमारी एवं सैकड़ों सक्रिय महिला मौजूद रहे।
इस अवसर पर यज्ञ के साथ योग करा कर योग और यज्ञ का लाभ, यज्ञ भस्म का लाभ बताते हुए योग प्राणायाम के साथ यज्ञ कराया गया, यह भी बताया गया कि यज्ञ भस्म को जल में मिलाकर पीने से पूरी शरीर अल्कलाइन हो जाता है जिससे शरीर में किसी तरह का कोई बीमारी उत्पन्न नहीं हो पाता है।
यज्ञ को वैज्ञानिक तरीके से करा कर कैंसर, जोड़ों का दर्द, मिर्गी, प्रारब्ध रोग, पित रोग, चर्म रोग, मधुमेह, नकारात्मक ऊर्जा की समाप्ति तथा सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति इत्यादि कई तरह की बीमारी योग और यज्ञ के माध्यम से आसानी से ठीक किया जाता है।
यज्ञ भस्म के अंदर कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, ज़िंक, जो हमें तत्व चाहिए वह उसके अंदर मिल जाते हैं। हवन करने के बाद जो धूम्र होते हैं उसके अंदर ऑर्गेनिक मौलिक्युल होते हैं जो एटॉमिक रेडियेसन, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन दोनों ही प्रकार के रेंज को खत्म कर देती है इसलिए सभी योग और यज्ञ अवश्य करें।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|